आईवी वल्र्ड प्ले स्कूल में पॉंच दिवसीय
ग्रीष्मकालीन कैंप का समापन
आई लीग द्वारा संचालित आईवी वल्र्ड प्ले स्कूल।
180 सिविल लाइन्स में 03 से 08 जून 2019 तक
समर कैंप का आयोजन किया गया।जिसमें
लगभग 200 छात्रों ने भाग लिया।समर कैंप
में शिल्प कला. योग कला तथा पाक कला आदि
विषयों में छात्रों ने अपने कौशल को
पहचाना।समर कैंप में छात्रों के मनोरंजन
का भी पूर्रापूरा ध्यान रखा गया।जिसके लिए
बच्चों को उनकी पसंद के कार्टून तथा शिक्षाप्राद
कहानियॉं भी दिखाई गई।गर्मी से बच्चे परेशान
न हों. इसके लिए स्पलैश पूल में तैराकी की
व्यवस्था की गई थी।जिसमें बच्चों ने डुबकी
लगाने का पूरा आनंद लिया।छात्रों के बौद्धिक
विकास तथा उज्ञल्तऌाम स्वास्थ्य के लिए योग शिक्षा की
भी व्यवस्था थी। जिसमें विद्यालय के छात्रों के
सार्थ साथ अन्य अधिकारियों ने भी बर्ढ़ चढ़कर
भाग लिया और प्राणयाम . कपालभाति.
अनुलोर्मविलोम. वज्र आसन. ध्यान आदि की
मुद्राओं का अभ्यास किया।इस समर कैंप में
गिनीज वल्र्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवा चुके
विश्व प्रसिद्ध जादूगर प्रोमाड ने अपनी कला
का प्रदर्शन कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
आई लीग एजुकेशन की निर्देशिका श्रीमती ईना
वासल. सीईओेश्री राघव वासल।
प्रधानाचार्य श्री मती एस0 चौहान तथा
हैडमिस्टै्रस श्रीमती शीफाली शर्मा ने छात्रों की
प्रसंशा की तथा छा्रत्रों को उनकी प्रतिभा के निखार
का अवसर देने के लिए एवं कार्यक्रम में भाग
लेने के लिए उपस्थित सभी अभिभावकों को
धन्यवाद दिया।