जालंधर : उत्तर भारत का सर्वश्रेष्ठ महिला कॉलेज,
हंसराज महिला महाविद्यालय प्राचार्या प्रो. डॉ.
(श्रीमती) अजय सरीन की अध्यक्षता में दिन दूनी रात चौगुनी
तरक्की कर रहा है। देश की बेहतरीन मैगज़ीन
आउटलुक ने हंसराज महिला महाविद्यालय को
उसके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए
उत्कृष्ट कॉलेज घोषित किया है। कॉलेज ने जिला
प्रशासन के साथ मिलकर कई बेहतरीन कार्य किए। इसके
अतिरिक्त कॉलेज ने कई एनजीओ, मल्टीनेशनल कंपनियों व
शैक्षणिक संस्थाओं के साथ मिलकर भी कई कार्य किए
जिनमें जालंधर में प्रोजैक्ट ग्रीन का शुभारम्भ, वेस्ट
पेपर रीसाइक्लिंग यूनिट लगाना, स्लम क्षेत्र के बच्चों
को पढ़ाना, यूबीए के अन्तर्गत गांवों को गोद लेना, स्किल
एनहांसमेंट प्रोग्राम मुफ्त उपलब्ध करवाना, वोटिंग के
प्रति जागरूकता पैदा करना, पहला फूड फारेस्ट
स्थापित करना व आईटी से लैस कैंपस बनाना,
कान्वोकेशन गाउन को पारंपरिक अंगवस्त्र से बदलना,
लीगल लिटरेसी सैल को स्थापित करना, साइबर लॉ सैल
बनाना, एचएमवी कैंपस रेडियो शुरू करना, एचएमवी
मोबाइल ऐप व अन्य कार्य शामिल हैं। एचएमवी को एसोकैम व
फिक्की द्वारा भी उत्कृष्ट कॉलेज के सम्मान से नवाज़ा
जा चुका है। यह सारे सम्मान प्राचार्या प्रो. डॉ.
(श्रीमती) अजय सरीन की अध्यक्षता में प्राप्त किए गए हैं।
प्रिं. प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन को भारतीय
रेडक्रास सोसायटी द्वारा 21 बार रक्तदान करने
के लिए सम्मानित किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त उन्हें
महात्मा हंसराज बेस्ट प्रिंसीपल अवार्ड व
एजुप्रिन्योर्स अवार्ड भी मिल चुका है।