जालंधर : नगर निगम वार्ड नंबर 8 में नंगल शामां में स्थित सरकारी हाई स्कूल के साईंस टीचर रजिंदर कुमार ने प्रैस क्लब में प्रैसवार्ता के दौरान बताया कि 26 मई को जब इलैक्शन ड्यूटी के बाद वह स्कूल परिसर के पार्क में प्लांटेशन कर रहा था तो एसएमसी कमेटी के मैंबर अमृतलाल ने उससे झगड़ा करना शुरू कर दिया और उसके द्वारा लगाए गए पौधों को उखाड़ कर कहने लगा कि वह टोटके करता है। जब वह इसकी शिकायत लेकर मुख्यध्यापिका कमलेश कौर के पास गया तो उसने भी अमृतलाल का ही साथ दिया और उस पर स्कूल के अन्य अध्यापकों ने भी झूठे आरोप लगाए। जब राजिन्दर इसकी शिकायत लेकर डीईओ दफ्तर गया तो वहां पर भी उसके साथ अच्छा सलूक नहीं किया गया। रजिन्दर कुमार ने कहाकि स्कूल में आने वाली स्कूल की ग्रांटों को अमृतलाल और मुख्याध्यापिका और अन्य अध्यापक मिलकर लूट रहे हैं। जिसकी शिकायत वह कर चुके हैं। जिसकी रंजिश को लेकर उसे स्कूल से निकालने की कोशिश की जा रही है। जबकि इस संबंध स्कूल मुख्यध्यापिका कमलेश कौर से पूछा तो उन्होने कहाकि उनके ऊपर लगाए सभी आरोप निराधार हैं।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।