चंडीगढ़/अमृतसर : पंजाब के मुख्यमंत्री और राज्यपाल आज अमृतसर का दौरा करेंगे। इस दौरे के दौरान सीएम भगवंत मान और राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में नतमस्तक होंगे। इसके बाद वह दुर्गियाना मंदिर में भी माथा टेकने पहुंचेंगे। बता दें कि 1 बजे श्री हरमंदिर साहिब व 3 बजे दुर्गियाना मंदिर पहुंचेंगे।
बता दें कि बनवारी लाल पुरोहित के इस्तीफे के बाद गुलाब चंद कटारिया को पंजाब का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है। गुलाब चंद कटारिया राज्यपाल नियुक्त होने के बाद पहली बार श्री दरबार साहिब नतमस्तक होने आ रहे हैं।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।