जालंधर : ओलंपियन सुरजीत हॉकी टूर्नामेंट का फाइनल मैच शनिवार को होगा। टूर्नामेंट की प्रतिभागी सभी टीमों के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। शुक्रवार को दो सेमीफाइनल मैच में हुए जिसमें भाग लेने वाली पंजाब पुलिस व आर्मी इलेवन बाहर हो चुकी हैं। शनिवार को फाइनल मुकाबले में इंडियन आयल व पंजाब एंड सिंध बैंक की टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी। सभी खिलाड़ियों के उम्दा प्रदर्शन के बीच पंजाब एंड सिंध बैंक का फुलबैक गगनप्रीत सिंह पांच गोल करके बेस्ट खिलाड़ियों की दौड़ में पहुंच चुका है।

बता दें कि पंजाब एंड सिंध बैंक का गगनप्रीत तीन, भारतीय नेवी का पवनराज 4 व रेलवे का खिलाड़ी प्रदीप 4 गोल से आगे चल रहे थे, शुक्रवार को सेमिफाइनल में एक बार फिर गगनप्रीत ने अपने खेल का लोहा मनवाते हुए दो गोल करके पांच गोल करने का खिताब अपने नाम कर लिया। गगनप्रीत के सेमिफाइनल से पहले टूर्नामेंट में तीन गोल कर चुके थे। शनिवार को खेले जा रहे फाइनल मैच में गगनप्रीत सिंह गोल की गिनती को आगे बढ़ाएगा। हॉकी प्रेमियों की नजर अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी गगनप्रीत व जसकरण सिंह पर होगी।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।