नई दिल्ली,  दुनिया की बड़ी ड्रोन शक्ति बनने की दिशा में बढ़ते कदमों के साथ शुक्रवार से दिल्ली के प्रगति मैदान में दो दिवसीय ‘भारत ड्रोन महोत्सव 2022’ शुरू होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सुबह 10 बजे इस महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी किसान ड्रोन आपरेटर्स और फार्मिग, फर्टिलाइजर स्प्रे, मिलिट्री, सिक्योरिटी, बार्डर, मानीटरिंग समेत विभिन्न कार्यो में प्रयोग के लिए ड्रोन बनाने और संचालित करने वाली कंपनियों व स्टार्टअप्स से भी बात करेंगे।महोत्सव में सरकारी अधिकारियों, विदेशी राजनयिकों, सशस्त्र बल व केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के प्रतिनिधियों, सरकारी व निजी क्षेत्र की कंपनियों समेत 1,600 से ज्यादा लोग उपस्थित रहेंगे। प्रदर्शनी के दौरान 70 से ज्यादा लोग अपनी टेक्नोलाजी का प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान विभिन्न कार्यो में ड्रोन के प्रयोग का प्रदर्शन होगा। महोत्सव के दौरान ड्रोन पायलट सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे। साथ ही प्रोडक्ट लांचिंग भी होगी।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।