जालंधर 21 जनवरी (नितिन कौड़ा ) :आज हरबंस नगर वेलफेयर समिति द्वारा भगवान राम जी का जो मंदिर अयोध्या में 496 साल बाद बनकर तैयार हो रहा है उसके लिए क्षेत्र वासियो को बधाई देने के लिए और 22 जनवरी को महा दीपावली मनाने के लिए सारे हरबंस नगर न्यू हरबंस नगर के क्षेत्र में नगर फेरी का आयोजन किया गया इस में कमल दुआ और पार्टी द्वारा प्रभु श्री राम जी का गुणगान किया गया और क्षेत्र के प्रत्येक घर में पांच-पांच घी के दिए और प्रसाद वितरण करके कल के लिए तैयारी करने का अनुरोध किया society के प्रधान श्री यश वोहरा और महामंत्री बालकिशन मैनी जी ने जी ने बताया कि सारे हरबंस नगर और न्यू हरबंस नगर में कल सारा दिन राम भगवान का संकीर्तन चलेगा और सुबह से रात तक लंगर प्रसाद दूध का वितरण मोतीचूर के लड्डू पूरी कॉलोनी में वितरित किए जाएंगे सारे क्षेत्र वालों ने प्रसाद बाट कर फूलों की वर्षा करके इस नगर फेरी का जोरदार स्वागत किया रास्ते में तरह तरह का प्रसाद समोसे पनीर के पकोड़े बर्फी और कई तरह के व्यंजन लोगों द्वारा बांटे गए विशेष रूप से इस फेरी में गौशाला कमेटी के प्रधान श्री लकी मल्होत्रा और उनकी सारी टीम श्री सत्य साइन सेवा संस्थान के ट्रस्टी श्री तरंविद्र सोई और उनकी सारी टीम और भाजपा नेता योगेश मल्होत्रा विशेष रूप से उपस्थित थे समिति के सदस्यों अश्वनी भाटिया कुलदीप बजाज जेएस गिल सुखदेव राज राजा दविंदर अरोड़ा नरेश कपूर रमन गुंबर अरोड़ा खत्री महासभा के युवा अध्यक्ष अर्जुन बोहरा और उनके सभी साथी साहिल गुप्ता प्रोफेसर योगराज शर्मा हरबंस लाल कोहली मन्नत हॉस्पिटल से डॉक्टर रीना मारवाह कक्कड़ एडवोकेट ललित कक्कड़ दविंदर कक्कड़ नीटु महाजन विजय अगूराल राजीव कपूर मोहित सरीन रमेश गुप्ता सभी साथी उपस्थित थे नगर फेरी के उपरांत सभी के लिए प्रसाद का भी प्रबंध किया गया जिसमें पूरी चने आलू का प्रसाद और देसी घी का हलवा भी था डॉ रीना मरवाह कक्कड़ जी अपने परिवार और स्टाफ के साथ मन्नत अस्पताल के बाहर नगर फेरी का स्वागत किया दविंदर अरोड़ा जी अपने परिवार और अपने सभी साथियों के साथ शिव मंदिर हरबंस नगर में नगर फेरी का स्वागत किया कोहली परिवार द्वारा और और अन्य सभी हरबंस नगर न्यू हरबंस नगर के परिवारों द्वारा इस नगर फेरी का धूमधाम से स्वागत किया और सभी ने कहा कि 22 जनवरी को एक ऐतिहासिक दिन सारे हरबंस नगर न्यू हरबंसनगर में मनाया जाएगा सुनंदा योगेश मल्होत्रा द्वारा सभी हरबंस नगर वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों का धन्यवाद किया गया कि उन्होंने इतना अच्छा प्रबंध करके आज हरबंसनगर न्यू हरबंसनगर को ही अयोध्या नगरी में तब्दील कर दिया विशेष रूप से सुमन मल्होत्रा सुनंदा मल्होत्रा अंजू अरोड़ा आशा मैंनी वोहरा परिवार की पुत्र वधूये और श्रीमती वोहरा श्रीमती साहिल गुप्ता और क्षेत्र की सभी महिलाएं पंचवटी गौशाला की सभी महिला सदस्य आए संकीर्तन करती हुई साथ-साथ चल रही थी

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।