दिल्ली: आज 28 नवंबर 2024 को मार्गशीर्ष माह के कृष्ण की त्रयोदशी तिथि और गुरु प्रदोष व्रत है. शिव जी को ये दिन बेहद प्रिय है. महादेव की कृपा पाना चाहते हैं तो आज प्रदोष काल में जल में काले तिल और चावल मिलाकर भोलेनाथ का अभिषेक करें.इस दौराम महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें. दाम्पत्य जीवन में मिठास घोलने के लिये आज के दिन शिवजी को दही में शहद मिलाकर, उसका भोग लगाएं और भगवान शिव से प्रार्थना करें, इससे पति-पत्नी के बीच रिश्ते मजबूत होते हैं.
प्रदोष गुरुवार को हो तो व्रत के फल से शत्रु शांत हो जाते हैं. प्रदोष काल में शिवजी को जलधारा अर्पित करें. शिव जी के सामने बैठकर पहले चंद्रमा के मंत्र का जाप करें. मंत्र “ॐ सोम सोमाय नमः” और “नमः शिवाय”. चांदी का एक छल्ला शिवजी को अर्पित करें. फिर उसे पहनें, इसके लिए जानकार की सलाह जरुर लें.तिथि त्रयोदशी (27 नवंबर 2024, सुबह 03.47 – पूर्ण रात्रि तक)
पक्ष कृष्ण
वार गुरुवार
नक्षत्र चित्रा
योग सौभाग्य
राहुकाल दोपहर 01.28 – दोपहर 2.47
सूर्योदय सुबह 5.02 – दोपहर 03.21, 29 नवंबर
चंद्रोदय
शाम 3.13 – दोपहर 2.26, 27 नवंबर
दिशा शूल
दक्षिण
चंद्र राशि
तुला
सूर्य राशि वृश्चिक
शुभ मुहूर्त, 27 नवंबर 2024
ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04.46 – सुबह 05.37
अभिजित मुहूर्त सुबह 11.46 – दोपहर 12.28
गोधूलि मुहूर्त शाम 05.26 – शाम 05.53
विजय मुहूर्त दोपहर 01.59 – दोपहर 02.44
अमृत काल मुहूर्त
प्रात: 12.30 – प्रात: 2.17, 29 नवंबर
निशिता काल मुहूर्त रात 11.42 – प्रात: 12.37, 29 नवंबरआज का उपाय
आज के दिन दूध में थोड़ा-सा केसर मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाएं ऐसा करने से आपको अपने कार्यों में सफलता मिल सकती है.