चंंडीगढ़: पंजाब के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री भारत भूषण आशू के साथ बैठक के बाद आढ़तियों ने अपनी घोषित हड़ताल वापस ले ली है। सुबह दस बजे से लुधियाना के बचत भवन में आढ़तियों व मिनिस्टर आशु के साथ बैठक चल रही थी तथा करीब पांच घंटे मीटिंग के बाद अब जिला प्रवक्ता ने बताया कि आढृतियों ने स्ट्राइक वापस ले ली है तथा सीएम कैप्टन अमरेंद्र सिंह की पेंडिंग 131 करोड़ रूपये की पैमेंट की अदायगी का वायदा किया है। आज से मंडियों में खरीद का कार्य शुरू है। इससे पहले सीएम के साथ भी आढ़तियों ने अपनी बात रखी। जिसमें सीएम ने उनकी पूरी बात सुनी और मामले का जल्द हल करवाने की बात कही।

 

 

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।