जालंधर 2 अक्टूबर (नितिन कौड़ा ) :आईवी वर्ल्ड स्कूल में गांधी जयंती के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन मूल्यों और सिद्धांतों पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर आइवियन्स ने एक विशेष सभा का आयोजन किया, जिसमें छात्रों ने भजन, कीर्तन द्वारा गांधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनके जीवन की शिक्षाओं पर अपने विचार व्यक्त किये।सभी ने देश की आज़ादी के लिए उनके अथक प्रयासों को नमन किया। छात्रों को  सत्य और अहिंसा के मार्ग  पर चलने की प्रेरणा दी गई।
इस अवसर पर वासल एजुकेशन ग्रुप के अध्यक्ष श्री.के.के वासल जी, चेयरमैन श्री.संजीव कुमार वासल जी, उपाध्यक्ष श्रीमती ईना वासल जी, सी.ई.ओ श्री. राघव वासल और निर्देशिका श्रीमती अदिति वासल जी ने इस आयोजन के प्रति अपनी प्रसन्नता व्यक्त की और युवा आइवियन्स के अद्वितीय प्रदर्शन पर गर्व व्यक्त किया।
आई वी वर्ल्ड स्कूल की वरिष्ठ प्रधानाचार्या श्रीमती एस.चौहान जी ने छात्रों को गांधी जयंती की बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रस्तुतियांँ निःसंदेह युवा मन को सच्चाई और शांति के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करेंगी और उनमें साहस, बहादुरी और दयालुता जैसे मूल्यों को विकसित करेंगी।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।