आगरा:  इनर रिंग रोड टोल प्लाजा पर शनिवार को इटावा सांसद एवं राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष रामशंकर कठेरिया का काफिला रोकने पर विवाद हो गया। आरोप है कि सांसद के साथ चल रहे लोगों ने  घटना में तीन टोल कर्मी घायल हुए हैं। पीड़ित टोल कर्मियों की तहरीर पर थाना एत्मादपुर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। उधर, भाजपा सांसद के प्रवक्ता का कहना है कि उनके काफिले पर अराजकतत्वों ने हमला किया है। इस पर सुरक्षाकर्मियों को आत्मरक्षा में गोली चलानी पड़ी। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। टोल कर्मियों की तहरीर के अनुसार सांसद रामशंकर कठेरिया का काफिला शनिवार तड़के 3.45 बजे टोल पर पहुंचा। टोल कर्मी ने लेन से एक-एक गाड़ी निकालने को कहा, क्योंकि एक गाड़ी निकलने पर बैरियर अपने आप गिर जाता है। इसी बात पर विवाद हो गया उधर, सांसद रामशंकर कठेरिया की ओर से जारी बयान में काफिले पर हमला होने की बात कही गई है। सांसद प्रवक्ता शरद चौहान के अनुसार प्रोफेसर कठेरिया दिल्ली आ रहे थे। रहना टोल पर आठ-दस अराजक तत्वों ने उनके काफिले पर हमला बोल दिया। सांसद जैसे ही गाड़ी से उतरे तो हमलावर उनकी तरफ आने लगे।सांसद की जान बचाने के लिए सुरक्षाकर्मी को हवाई फायरिंग करनी पड़ी। भाजपा सांसद ने तत्काल थानाध्यक्ष एत्मादपुर को फोन लगाया गया, लेकिन उनका मोबाइल बंद आ रहा था। इसी बीच पुलिस एस्कार्ट की गाड़ी आ जाने पर हमलावर फरार हो गये। घटना के संबंध में उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।