जालन्धर,: इनोसेंट हाट्र्स के विद्यार्थियों ने ओपन राज्य-स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता व बैडमिंटन प्रतियोगिता में पदक जीतकर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। उत्कृष्ट तुली (लडकों में) (जी.एम.टी.) अंडर-१४ श्रेणी में खेलकर चैस प्रतियोगिता के चैंपियन बने, वहीं दूसरी और साक्षी गुप्ता ने (लड़कियों में) अंडर-१० श्रेणी में खेलकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। यह शतरंज प्रतियोगिता प्रभाकर पैलेस जालंधर में दिनांक २६ व २७ मार्च, २०२२ को जालंधर चैस एसोसिएशन द्वारा आयोजित की गई। दोनों विद्यार्थी नैशनल चैंपियनशिप-२०२२ के लिए अपनी श्रेणियों के अनुरूप चयनित किए गए। दिव्यम सचदेवा ने ओपन पंजाब रैंकिंग अंडर-१५ (लड़कों में) सिंगल्स टाइटल, जो मोहाली में आयोजित किया गया, उसमें शानदार जीत प्राप्त की।

तीनों विद्यार्थी स्कूल के मेधावी छात्र हैं और स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं। इस अवसर पर प्रिंसीपल राजीव पालीवाल व मैनेजमेंट प्रबंधन ने विजेता विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को बधाई दी तथा स्पोट्र्स विभाग के विभागाध्यक्ष संजीव भारद्वाज व कोच चंद्रेश को शुभकामनाएं दीं।

 

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।