जालंधर: मेरे प्रिय वार्ड नंबर 61,, के प्रिया निवासियों, भाई बहनों, बुजुर्गों और नौजवान साथियों ,आप जी से निवेदन है कि, मेरी धर्म पत्नी आशा रानी आम आदमी पार्टी की ओर से चुनाव लड़ रही है, आप जी से निवेदन है कि हमारी पिछली टर्म के किए हुए कामों को देखते हुए, हमें इस बार भी हमें आप जी की सेवा करने का एक बार मौका और जरूर दें जी , हम आप जी का धन्यवाद व्यक्त करते हैं, और जो इस वार्ड नंबर 61 से मेरे प्रिय दोस्त, मित्र ,भाई बहन, नौजवान ,बुजुर्ग शहर के किसी भी कोने में और दूसरे मोहल्ले में रहते हैं, उनका जो भी वार्ड नंबर 61 में रिश्तेदार, दोस्त, मित्र, उनसे भी हमारा साथ देने का और हमें वोट देने का निवेदन करें ,हमारे इस वार्ड नंबर 61 मैं यह मोहल्ले आते हैं, आप का हमें वोट और सपोर्ट का इंतजार रहेगा;

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।