जालंधर : बात करते है लम्बा पिंड के पास आकाश कलोनी के भीतर से रास्ता निकल कर एक फैक्टरी को कलोनी में तबदील कर दिया गया है जहा की लाखो रूपये की फीस इस इलाके का पार्षद ही डकार गया जलोवाल अबाधी में कलोनी के साथ बड़ी बड़ी कमर्श्यल बिल्डिंगे अवैध तरीके से बन रही है इस की बनती फीस को इलाके के पार्षद इस प्रकार हजम कर गए की सरकार को खबर ही न लगी इसको देखते हुये जलोवाल आबादी के सामने चानन नगर में बन रही कलोनी की फीस भी पार्षद ही हजम कर गया और किसी को खबर भी नहीं हुई मजे की बात ये है की इन निगम पार्षदों ने सरकारी खजाने पर सेंध र कर अवैध क्लोनियो की सड़के सीवरेज खुद डलवा कर दिया है  बडिंग में नानक सर गुरूद्वारे के साथ गली में खेतो में ही सीवरेज डाल कर  इलाके के पार्षद ने ही काट दी वो भी लाखो रूपये नगर निगम के डकार गया मीठा पुर में आधा दर्जन के लगभग अवैध क्लोनियो का काम शुरू हुआ है एक ने सारी कलोनी की चार दीवारी में मिटटी से दीवारे ही ऊँची खड़ी कर दी जिस से बाहर से पता ही न चल सके किनँदर क्या हो रहा है इसी के सामने एक कलोनी है जहा नई कोठियों का काम शुरू हुआ है यही नहीं इन के आगे लगभग छे एकड़ में कलोनी काटी गई है जहा पर सीवरेज और सड़कों का काम धड़ले से चल रहा है यही नहीं दियोल नगर से तिलक नगर जाते हुए फ्लैटों के साथ भी कलोनी का काम शुरू हुइआ है झा सड़के बनाई जा रही है  क्षेत्र में न्यू रसीला नगर में जो जमीन बच्चो के खेलने के लिए छोड़ी गई थी वह जो नक्शा लगा है उस के हिसाब से व्ही पर कलोनी काट दी गई है रानगर के भीतर मधुबन कलोनी के अंतिम छोर पर पानी टंकी के आस पास दो क्लोनिया शुरू हुई है जिस में सीवरेज का काम तो शुरू होगया है और अब सड़के शुरू हो चुकी है ये कांग्रेस के राज में भाजपा नेता द्वारा अवैध कलोनी काटी जस रही है इनक्लोनियो पर अगर नगर निगम कार्यवाही करता है तो उन को करोड़ो रूपये का मुनाफा हो सकता है पर निगम की कमान जिस राजे के हाथ में है वो खुद ही बेबस नजर आ रहा है और ऑफिसरों को भी कोई कार्यवाही नहीं करने दे रहा जिस से पता चलता है की जालंधर की नगरी का राजा ही करप्ट है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।