जालंधर (नितिन ):हंस राज महिला महाविद्यालय के पीजी विभाग
फिजिक्स की ओर से सीएसआईओ लैब्स चंडीगढ़ का
दौरा किया गया। इस एजुकेशनल टूर के इंचार्ज
फिजिक्स विभागाध्यक्षा श्रीमती सलोनी शर्मा तथा श्री
सुशील कुमार थे। इस ट्रिप में 32 छात्राओं ने
भाग लिया। सीएसआईओ लैब्स का दौरा करने का
मुख्य उद्देश्य छात्राओं को जागरूक करना था कि
वह लीक से हटकर सोचें तथा तकनीक के विकास के पथ
पर कार्यशील रहें। लैबस के स्कालर्स ने
छात्राओं को गाइड किया तथा लैब्स का दौरा
करवाया। मैकाट्रानिक्स लैब के इंस्ट्रक्टर ने
कम्प्यूटर वर्क की अपेक्षा प्रोग्रामिंग आधारित
उपकरणों की महत्ता बताई। स्कालर्स ने बताया
कि मिकैमिक्स तथा इलैक्ट्रानिक्स के संयोजन से
बेहतरीन मैकाट्रानिक्स तैयार किया जा सकता
है। स्कालर्स द्वारा बड़ा कम्प्यूटर प्रोग्राम
तैयार किया गया था ताकि सी+ तथा सी++ भाषाओं पर
लगने वाले खर्च तथा मेहनत को घटाया जा सके।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।