जालंधर (नितिन):हंसराज महिला महाविद्यालय के बैचलर
ऑफ डि•ााइन विभाग द्वारा फैशन एवं
टेक्सटाइल डि•ााइन के क्षेत्र में जालंधर की
मार्किट में सर्वे किया गया। छात्राओं ने
होलसेलर, डिस्ट्रीब्यूटर तथा फैशन डि•ााइन
एवं टेक्सटाइल कंसट्रक्शन मैटीरियल के
निर्माताओं के पास दौरा किया। फैकल्टी सदस्य
हरविंदर कौर भी उनके साथ थी। छात्राओं ने
विभिन्न फैब्रिक, प्रिंट्स, फैशन ट्रेंड्स,
,एसेसरी•ा, कच्चे माल की सप्लाई आदि की विस्तृत
जानकारी रैनक बाजार, ब्रैडंरथ रोड तथा
शेखां बाजार से एकत्रित की। छात्राओं ने
उपभोक्ताओं, दुकानदारों एवं विक्रेताओं के साथ
लेटेस्ट ट्रेंड्स की बातचीत की। वर्तमान फैशन
वल्र्ड को समझने के लिए यह जानकारी काफी
सहायक सिद्ध हुई। यह सर्वे छात्राओं को उनके
प्रोजेक्ट पूरे करने में भी मददगार होगा।
प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने
डि•ााइन विभाग को बधाई दी। उन्होंने कहा कि
किताबी ज्ञान के साथ-साथ छात्राओं को मार्किट
की जानकारी होना जरूरी है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।