एचएमवी में एडमिशन के दौरान छात्राओं की
करयिर कांउसलिंग के लिए साइकोलाजिकल टैस्टिंग की सुविधा उपलब्ध
हंसराज महिला महाविद्यालय जालन्धर ने
एडमिशन के दौरान छात्राओं की करियर
कांउसलिंग के लिए साइकोलाजिकल टैस्टिंग की
सुविधा उपलब्ध करवा कर एक और मुकाम
हासिल किया है। प्राचार्या प्रो. डॉ.
(श्रीमती) अजय सरीन की अध्यक्षता में साइकोलाजी
विभाग एडमीशन के दौरान ग्रैजुएट व पोस्ट
ग्रैजुएट कोर्सों में एडमिशन लेने वाली
छात्राओं को साइकोमीट्रिक टैस्टिंग की
सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।
छात्राएं अपनी पसंद का क्षेत्र चुन सकती है- आई
क्यू, पर्सनैलिटी टाइप तथा एडजस्टमेंट का
स्तर पता करके सही कोर्स का चुनाव कर सकती
हैं। कांउसलर नयनदीप व लवप्रीत द्वारा यह
टैस्ट किए जा रहे हैं। प्राचार्या प्रो.
डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने विभागाध्यक्षा डॉ.
(श्रीमती) आशमीन कौर के इस प्रयास की
सराहना की।