जालंधर महिलाओं को सशक्त तथा रोजगार के प्रति
तैयार करने के उद्देश्य से हंस राज महिला
महाविद्यालय, जालंधर की इनोवेशन कौंसिल की ओर
से नैशनल कमिशन फॉर वुमैन के सौजन्य से
कैपिस्टिी बिल्डिंग एवं पर्सनैलिटी डिवेल्पमैंट
कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में
ग्रैजुएट एवं पोस्ट ग्रैजुएट छात्राओं ने भाग
लिया। इस कार्यक्रम के चार सैशन थे जिनमें पर्सनल
कैपिस्टिी बिल्डिंग, प्रोफैशनल करियर स्किलस,
डिजिटल लिटरेसी तथा सोशल मीडिया का प्रभावी
प्रयोग शामिल थे। इस कार्यक्रम से 600 से अधिक
छात्राएं लाभान्वित हुईं। कोर्स का मुख्य उद्देश्य
तर्कसंगत तथा क्रिटिकल थिंकिंग, संचार एवं
इंटरपर्सनल स्किल्स को बढ़ावा देना था। कोर्स को
तीन वर्गों में बांटा गया था। पर्सनल कैपिस्टिी
बिल्डिंग सेशन से छात्राओं को समय प्रबंधन,
स्ट्रैस प्रबंधन तथा संचार को बढ़ावा देने में
सहायता मिली। इस सेशन का उद्देश्य महिला
छात्राओं को प्रभावी संचार के साथ जोड़कर
उनकी सुनने की क्षमता को बढ़ावा देना था। इस
सेशन से छात्राओं ने प्रभावी समय प्रबंधन सीखा तथा
अनचाहे तनाव से दूर रहने के गुर सीखे।
प्रोफैशनल करियर स्किल्स सेशन से छात्राओं ने
करियर संभावनाएं, रिज्यूम लिखना, इंटरव्यू
फेस करना तथा प्रेजेंटेशन स्किलस के बारे में
सीखा। डिजिटल लिटरेसी तथा सोशल मीडिया के
सुरक्षित प्रयोग की जानकारी दी गई। छात्राओं
को महिलाओं के विरुद्ध होने वाले साइबर क्राइम

की जानकारी दी गई तथा उन्हें इसके विरुद्ध जागरूक
किया गया। बतौर रिसोर्स पर्सन जगजीत भाटिया
तथा सुश्री रशिम उपस्थित थे। आईआईसी इंचार्ज
डॉ. अंजना भाटिया ने कहा कि छात्राओं की
फीडबैक बहुत बढिय़ा रही तथा इस कोर्स से
छात्राओं का आत्मविश्वास बढ़ेगा। प्राचार्या
प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने कहा कि हम
छात्राओं को लीडर्स के तौर पर तैयार करते
हैं ताकि सशक्त बनते हुए छात्राएं आगे आएं व
आर्थिक स्वतंत्रता हासिल करें। उन्होंने कहा कि
एचएमवी इस क्षेत्र का एकमात्र कॉलेज है जिसे यह
ग्रांट प्राप्त हुई है। उन्होंने डीएवी
प्रबन्धकत्र्री समिति, फैकल्टी, स्टाफ सदस्यों व
छात्राओं का धन्यवाद किया कि एचएमवी नए प्रयोग
करने में सदैव अग्रणी रहता है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।