प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन जी के कुशल दिशा-निर्देशन में हंसराज महिला महाविद्यालय दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की कर रहा है। सफलताओं और बुलंदियों को छूते हुए इस संस्था ने अपनी स्थापना के 96 वर्ष पूरे कर लिए हैं। फाऊंडेशन डे के मौके पर संस्था की ओर से हवन यज्ञ करके परम पिता परमात्मा का शुक्राना किया गया। इस मौके पर एच.एम.वी. कालेजिएट स्कूल की ओर से पुस्तक सिरजन वोलियम -1 सटरिंगज आफ वरसेज जारी करके संस्था की अनगिनत सफलताओं में एक और सफलता का इजाफा किया गया। इस पुस्तक में तीन मुख्य भाषाओं (हिंदी अंग्रेजी, पंजाबी) में +1 और +2 की छात्राओं की ओर सेस्वरचित कविताएं शामिल की गई हैं। इस पुस्तक में छात्राओं ने कई सामाजिक विषयों जैसे नशा, औरत, विरसा आदि कई संवेदनशील विषयों पर अपने विचार प्रकट किए हैं। यह पुस्तक छात्राओं के भीतर छिपी प्रतिभा को उजागर करने का एक सफल प्रयास रहा। इस सुअवसर पर प्राचार्या प्रो. डॉ.अजय सरीन जी ने अपने संबोधन में कहा कि एच.एम.वी. कालेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की ओर से हर वर्ष कई नवीन परपराओं का आगाज किया जाता है और अपनी मेहनत से वे अपने हर कार्य व जिमेवारी को सफलतापूर्वक निभाता भी है। इस संस्था का उद्देश्य केवल शिक्षा देना ही नहीं बल्कि नैतिक मूल्यों और बेहतर सोच प्रदान करना भी है ताकि एक सेहतमंद समाज व देश का निर्माण किया जा सके। इस मौके पर मीनाक्षी स्याल (कोआर्डिनेटर, स्कूल) ने कहा कि इस पुस्तक में दिए गए विचारों को पढ़कर वेगर्व महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस पुस्तक का उद्देश्य स्टूडेंट्स में भाषाओं का ज्ञान, साहित्य के प्रति रुचि को बढ़ाना है लेकिन इसके साथ ही उनमें छुपीहुई प्रतिभा सही दिशा देना व समाज के प्रति संवेदनशीलता वसकारात्मक सोच को भी विकसित करना है।इस अवसर पर स्कूल का प्रास्पैकटस भी जारी कियागया। जिसमें पिछले सैशन में हुई अकादमिक व गैर-अकादमिक गतिविधियों का विस्तृत ब्यौरा , स्कूल के नियम व विनियम,फीस, बसों का रूट, हास्टल प्रबंधन आदि की विस्तारपूर्वकजानकारी शामिल है। स्कूल की ओर से कोविड-19 केमद्देनजर +1 और +2 की आनलाईन दाखिला सुविधा भी प्रदानकी जा रही है।

 

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।