हंस राज महिला महाविद्यालय के उद्यमशीलता विकास सैल द्वारा विश्व उद्यमशीलता दिवस के अन्तर्गत स्लोगन राइटिंग व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों को दो विषय दिए गए थे – आत्मनिर्भर भारत के लिए उद्यमशीलता एवं स्टार्ट अप इकोसिस्टम। इस प्रतियोगिता में लगभग 30 छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ. राखी मेहता व डॉ. नीरू भारती शर्मा शामिल थे। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में बी.कॉम-5 की छात्रा नेहा ने प्रथम, बी.कॉम-3 की छात्रा कोमल ने द्वितीय व बी.कॉम-5 की छात्रा प्राची ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बी.कॉम-1 की छात्रा कोमल को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में बी.कॉम-5 की छात्रा कृति ने प्रथम, बी.ए.-1 की छात्रा भूमिका ने द्वितीय तथा बी.कॉम-5 की छात्रा चंदा ने तृतीय पुरस्कार जीता। बीबीए-1 की छात्रा वानी ने सांत्वना पुरस्कार जीता। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने उद्यमशीलता विकास सैल की इंचार्ज श्रीमती मीनू कोहली व विजयी छात्राओं को बधाई दी। इस अवसर पर सैल के सदस्य डॉ. आशमीन कौर व डॉ. अंजना भाटिया भी उपस्थित थे।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।