हंसराज महिला महाविद्यालय के डि•ााइन विभाग द्वारा ‘एंट्रप्रेन्योरशिप एवं स्टार्टअपÓ पर एक दिवसीय इंटरएक्टिव सेशन एवं वर्कशाप का आयोजन किया गया। बतौर रिसोर्स पर्सन फैशन ब्रैंड ‘द वायलेंट ड्रैसरÓ की मालिक तथा हैड डि•ााइनर श्रीमती दलजीत कौर उपस्थित थे। उन्होंने विस्तारपूर्वक डि•ााइन संभावनाओं तथा बिजनेस स्टार्टअप आइडिया पर चर्चा की। सेशन में प्रमुखता से फैशन इंडस्ट्री के बदलाव, इनोवेटिव बिजनेस मॉडल, तकनीक का प्रयोग आदि पर विचार किया गया। इसके अतिरिक्त डि•ााइन स्किल, मार्केटिंग स्ट्रैटजी ब्रैंडिंग, आर्टीफिशियल इंटैलीजैंस, वि•ाुअल असिसटेंस, सोशल मीडिया आदि पर भी बात की गई। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने विभाग को वर्कशाप की सफलता पर बधाई दी। विभागाध्यक्षा डॉ. राखी मेहता ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया। इस अवसर पर फैकल्टी सदस्य सुश्री रवनीत कौर, सुश्री मनिका व सुश्री रीतिका भी उपस्थित थी।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।