एच.एम.वी. में छात्राओं ने सीखे फैशन डिजाइनिंग के गुर

हंसराज महिला महाविद्यालय जालन्धर के प्रांगण
में समर फिनिशिंग स्कूल के तहत चल रही फैशन
डिजाइनिंग विषय पर हॉबी कक्षाओं का आज का विषय
विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में स्थायी फैशन
डिजाइनिंग का विशेष आयोजन रहा।

प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन जी ने
छात्राओं को बधाई दी एवं सुखद तथा फलदायक अनुभव
प्राप्त करने की शुभकामनाएं दी। प्राचार्या जी ने इस
संदर्भ में कहा कि आधुनिक समय प्रतिकूल पर्यावरण और
सामाजिक प्रभाव वाले उत्पादों को दूर करने का है
तथा फैशन अर्थव्यवस्था को पुनर्निमित कपड़ों के साथ
जोड़कर पर्यावरण की सुरक्षा मे अपना अमूल्य
योगदान दे सकते हैं। एच.एम.वी कालेजिएट स्कूल
कोआर्डिनेटर श्रीमती मीनाक्षी स्याल ने भी
छात्राओं को स्थायी जीवनयापन हेतु प्रोत्साहित किया।
सुश्री लवली-हॉबी कक्षाओं की छात्र अध्यक्षा ने भी
कहा कि पुनर्निमित कपड़े को इको-फ्रैंडली तरीके से
फैशनेबल कपड़ों में बदला जा सकता है। छात्र इको-
फ्रैंडली तरीके से विभिन्न प्रकार के सुन्दर

डिजाइनर प्रोडक्ट निर्मित कर सकते हैं। डॉ. अंजना
भाटिया कोआर्डिनेटर फिनिशिंग स्कूल ने कहा
कि हम पुनर्निमित टैक्सटाईल के प्रयोग को बढ़ावा दे
सकते हैं तथा फैशन इंडस्ट्री के सहयोग से प्रदूषण को
नियंत्रित कर सकते हैं।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।