एच.एम.वी.में निर्जला एकादशी पर छबील लगाई
हंसराज महिला महाविद्यालय, जालन्धर में
प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन जी के
योग्य दिशा-निर्देश में निर्जला एकादशी के
मौके पर कॉलेज के बाहर ठंडे-मीठे जल
की छबील लगाई गई। इस अवसर पर प्राचार्या जी
ने भारत की उस उच्च विरासत की प्रशंसा की जिस
में राहगीरों को पानी पिलाना पुण्य का काम
समझा जाता और तपती गर्मी में सेहत के लिए भी यह
फायदेमंद है। यह वर्णनीय है कि हंसराज
महिला महाविद्यालय में उन सभी धार्मिक व
सामाजिक कार्यों को उत्साहित किया जाता है जो
समाज के भले के लिए हैं। इस मौके पर एच.एम.वी.
कालेजिएट स्कूल की कोआर्डिनेटर श्रीमती
मीनाक्षी स्याल, डीन होलिस्टिक कुलजीत कौर,
आफिस सुपरिटेंडेंट श्री अमरजीत खन्ना,
सुपरिटेंडेंट श्री रमन बहल, होस्टल
वार्डन व टीचिंग और नान टीचिंग के अन्य सदस्य
भी उपस्थित थे। निर्जला एकादशी पर लगाई छबील
का प्रबंध कॉलेज के कर्मचारियों द्वारा किया
गया।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।