हंसराज महिला महाविद्यालय के कैमिस्ट्री विभाग की आर.वेंकटरमन कैमिकल सोसाइटी की ओर से प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के दिशा-निर्देशन में डीबीटी स्टार के तत्त्वावधान में वर्कशाप का आयोजन किया गया जिसका विषय ‘साल्यूशन बनाने की तकनीकÓ था। वर्कशाप का उद्देश्य छात्राओं में तथा लैब सहायकों में यह कला व आत्मविश्वास विकसित करना था कि वह स्वयं साल्यूशन बना सकें। कैमिस्ट्री विभागाध्यक्षा श्रीमती दीपशिखा ने छात्राओं का स्वागत किया व वर्कशाप के बारे में बताया। उन्होंने विभिन्न प्रकार के साल्यूशन बनाने की कैमिस्ट्री पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर ट्रेनिंग सैशन भी करवाया गया जिसमें छात्राओं ने श्रीमती दीपशिखा, सुश्री तनीषा शर्मा, सुश्री हेमलता व डॉ. रजनीत कौर की देखरेख में विभिन्न साल्यूशन तैयार किए। इस वर्कशाप में साइंस विभागों की 30 छात्राओं व लैब सहायकों ने भाग लिया। इस अवसर पर जूलॉजी विभागाध्यक्षा डॉ. सीमा मरवाहा तथा फिजिक्स विभागाध्यक्षा डॉ. सलोनी शर्मा भी उपस्थित थे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।