जालंधर : आप पार्टी की ओर से एडवोकेट अर्जुन खुराना की मेहनत और लगन को देखते हुए उन्हें केंद्रीय विधानसभा के लीगल विंग के कोऑर्डिनेटर के तौर पर नियुक्त किया गया है| एडवोकेट अर्जुन खुराना इससे पहले भाजपा में कई अहम पदों पर काम कर चुके हैं| अपनी नियुक्ति पर एडवोकेट अर्जुन खुराना ने पार्टी हाई कमान का धन्यवाद किया है और कहां है कि वे अपनी ड्यूटी को पूरी ईमानदारी के साथ निभाएंगे| साथ ही उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र के लोगों की मुफ्त कानूनी सहायता करने के लिए हर वक्त उपलब्ध है
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।