एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्टस जालंधर के विद्यार्थी शिक्षा के क्षेत्र में सर्वदा अपनी प्रतिभा का
लोहा मनवाते रहे हैं। बी- डिजाइन मल्टीमीडिया विभाग 6th समैस्टर की छात्रा अग्रिमा जैन ने
गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित फाइनल परीक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए
574/600अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान, सिमरत पाल कौर ने 560 अंक हासिल करके सातवां स्थान
तथा संचय गुप्ता ने 553 अंक प्राप्त करके यूनिवर्सिटी में दसवां स्थान हासिल कर कॉलेज को
गौरवान्वित किया ।प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि वे
इसी तरह मेहनत करते रहें और अपने सभी सपनों को साकार करते हुए जीवन में सफलता को
हासिल करें। विद्यार्थियों कि इस अपार सफलता प्राप्त करने पर उन्होंने बी-डिजा़इन
मल्टीमीडिया विभाग के श्री वीरेन्द्र सग्गु एवं श्री अंकित गोयल
के प्रयासों की भरपूर सराहना करते हुए कहा कि वे भविष्य में भी इसी तरह विद्यार्थियों को
दिशा निर्देश देते रहे ताकि वे बुलंदियों को चूमते रहे।