एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर के पीजी डिपार्मेंट आफ इंडियन क्लासिकल डांस द्वारा कत्थक नृत्य पर तीन दिवसीय वर्कशाप का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप में अन्तर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर कत्थक नृत्य के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुके अदिति मंगलदास डांस कंपनी के वरिष्ठ सदस्य प्रसिद्ध कत्थक डांसर श्री पीयूष चौहान उपस्थित हुए। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने श्री पीयूष चौहान का अभिनंदन करते हुए कहा कि यह हमारे कॉलेज के विद्यार्थियों का सौभाग्य है कि उन्हें इतने प्रतिभाशाली, ऊर्जावान कत्थक के क्षेत्र में अपनी विशेष बना पहचान बना चुके व्यक्तित्व से सीखने को मिलेगा। डॉ ढींगरा ने कहा कि जयपुर घराने से ताल्लुक रखने वाले पंडित राजेन्द्र गंगानी के प्रखर शिष्य श्री पीयूष चौहान पहले व्यक्ति हैं जिन्होंने कत्थक नृत्य को टीवी के लाइव शो ‘डांस +’एवं ‘आज की रात’ से प्रसिद्धी के शिखर पर पहुंचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। श्री पीयूष चौहान ने एपीजे कॉलेज में आने के अपने अनुभव को सांझा करते हुए कहा कि जिस तरह देश भर में एपीजे कॉलेज के पूर्व छात्र संगीत एवं नृत्य के क्षेत्र में अपनी पहचान बना रहे हैं मैं तो यही कहना चाहूंगा कि एक एपीजे कॉलेज भी आज संगीत के प्रसिद्ध घराने के रूप में स्थापित हो चुका है। संगीत एवं नृत्य की समृद्ध विरासत को जिस तरह से कॉलेज आगे बढ़ा रहा है तो मुझे पूर्ण विश्वास है कि हमारी युवा पीढ़ी अपनी धरोहर से हमेशा जुड़ी भी रहेगी और इसके विकास मैं अपना योगदान भी देगी। श्री पीयूष ने कत्थक नृत्य की बात करते हुए कहा कि कत्थक में अंगों का प्रयोग आकृति और सौंदर्य को दर्शाता है वहां लय को दर्शाने के लिए पद-संचालन का प्रयोग किया जाता है, उन्होंने बताया कि उपज में हर बार सम पर न आने का कारण यह दर्शाता है कि संगीत हम सबसे बहुत ऊपर है। श्री पीयूष आने वाले दिनों में नृत्य विभाग के विद्यार्थियों को कत्थक नृत्य की बारीकियां को समझाएंगे। डॉ ढींगरा ने वर्कशॉप के सफल आयोजन के लिए कार्यक्रम प्रभारी डॉ अमिता मिश्रा डॉ मिक्की वर्मा के प्रयासों की भरपूर सराहना करते हुए कहा कि वे भविष्य में भी इसी तरह निरंतर श्रेष्ठ स्रोत वक्ताओं को बुलाकर वर्कशॉप्स का आयोजन करते रहे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।