एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के b.voc ब्यूटी एंड वैलनेस फिफ्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स  जालंधर के b.voc ब्यूटी एंड वैलनेस फिफ्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित परीक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बहुत अच्छे अंक प्राप्त किए प्राचार्य डॉ  नीरजा ढींगरा ने अच्छे अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए भविष्य में भी निरंतर कड़ी मेहनत करते रहने के लिए प्रेरित किया विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने एवं दिशा निर्देश देने के लिए उन्होंने एपीजे डिपार्टमेंट ऑफ फैशन मेक ओवर की अध्यक्ष मैम मीनल संधू के प्रयासों की भरपूर सराहना की परमिंदर कौर ने 383/400 95.75% साक्षी सोंधी ने 377/400 94.25% प्रिया ने 364 /400 91% तनाया ने 363 400 90.75%, तथा गुरलीन कौर ने तीन सौ तीन चार सौ 90 पॉइंट 75 अंक प्राप्त की करके कॉलेज तथा अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।