एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के एम ए म्यूजिक इंस्ट्रुमेंटल प्रथम समैस्टर के विद्यार्थियों ने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित फाइनल परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सुखमनी सिंह ने 372/400 अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान, इकबाल सिंह ने 315 अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान एवं गगनदीप सिंह ने 314 अंक प्राप्त करके चतुर्थ स्थान हासिल कर कालेज को गौरवान्वित किया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए भविष्य में भी निरंतर मेहनत करते रहने के लिए प्रोत्साहित एवं प्रेरित किया एवं उनके भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी। उन्होंने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने के लिए म्यूजिक इंस्ट्रुमेंटल विभाग की अध्यक्ष डॉ अनुपम सूद, डॉ सीमा शर्मा एवं डॉ सुमित सिंह’पदम’ के प्रयासों की भरपूर सराहना करते हुए कहा कि भविष्य में भी इसी तरह विद्यार्थियों को अथक परिश्रम करवाते रहें ताकि वे सभी परीक्षाओं में श्रेष्ठ स्थान हासिल कर सकें।

 

 

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।