जालंधर 7  अगस्त (नितिन कौड़ा ) :एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्टस जालंधर के विद्यार्थियों ने बीकाॅम द्वितीय समैस्टर में गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित
फाइनल परीक्षाओं में शीर्ष स्थानों पर अपना वर्चस्व स्थापित करके न केवल कॉलेज को गौरवान्वित किया बल्कि अपने अभिभावकों का
नाम भी रोशन किया। नंदिनी बजाज ने 560/700 अंक प्राप्त करके सांतवा,नीकिता कुमार ने 549 अंक प्राप्त करके इक्कीसवां,
नंदिनी लूथर ने 545 अंक प्राप्त कर छब्बीसवां,पलक सहगल ने 545 अंक प्राप्त कर सताइसवां एवं तुषार ने 537 अंक प्राप्त कर
संतालीसवां स्थान हासिल किया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने शीर्ष स्थान प्राप्त करने पर विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उसके उज्जवल
भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह इसी तरह जिंदगी के हर मुकाम में निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर रहें और अपने सपनों
को साकार करने में तन्मयता से आगे बढ़े, उनकी इस उपलब्धि पर उनका मार्गदर्शन करने के लिए उन्होंने पीजी डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स
एंड मैनेजमेंट के सभी प्राध्यापकवृंद के प्रयासों की प्रशंसा की तथा उन्हें कहा कि वे भविष्य में भी इसी तरह विद्यार्थियों का पथ प्रशस्त
करते रहे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।