जालंधर ९ सितम्बर (नितिन कौड़ा ) :एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में दो दिवसीय प्रतिभा खोज मुकाबलों के समापन-समारोह का आयोजन किया गया। पावन
ज्योति को प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम का आगाज़ किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज की प्राचार्य डॉ नीरजा
ढींगरा उपस्थित हुई।
इस अवसर पर डॉ ढींगरा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन में जो विद्यार्थी मंच पर आकर अपने हुनर को
दिखाते हैं और परफॉर्म करते हैं वही भविष्य में जाकर श्रेष्ठ कलाकार बन पाते हैं क्योंकि यही वह मंच है यहां आकर न केवल
विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ता है बल्कि उनको यह भी पता चलता है कि वह किस क्षेत्र में अपने हुनर को तराशने की और भी
जरूरत है। प्रतिभा खोज मुकाबले में 19 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें कॉलेज के 250 विद्यार्थियों ने भाग लिया
घोषित परिणाम इस प्रकार रहे क्ले मॉडलिंग में पारुल गुप्ता प्रथम,अहाना एवं आशी शर्मा द्वितीय,कंचन तृतीय तथा अदिति कश्यप एवं
कृष्ण यादव ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया, कोलाॅज में युक्ति हांडा ने प्रथम स्थान हासिल किया, कार्टूनिंग में कंचन ने प्रथम गुणशीन
कौर ने द्वितीय सिमरत कौर ने तृतीय तथा स्मिता एवं जसताज सिंह बराड़ ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया, भाषण प्रतियोगिता में
मेहताब कौर ने प्रथम एवं रितिका शर्मा ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया, कविता उच्चारण प्रतियोगिता में सुखनजोत सिंह ने प्रथम,चेतन
शर्मा एवं खुशी शर्मा ने द्वितीय अदिति कश्यप एवं सुनील नाथ नारंग ने तृतीय पुरस्कार हासिल किया, मंच-संचालन में सिद्धार्थ चीमा
ने प्रथम खुशी शर्मा ने द्वितीय एवं रिषिता उपाध्याय ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया, वाद विवाद प्रतियोगिता में सिद्धार्थ चीमा ने प्रथम
,शोभना अग्रवाल ने द्वितीय एवं अदिति कश्यप ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया, आशु भाषण प्रतियोगिता में सिद्धार्थ चीमा ने प्रथम
अहाना ने द्वितीय एवं शोभना अग्रवाल ने तृतीय स्थान हासिल किया, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में तमन्ना महाजन ने प्रथम कंचन ने
द्वितीय,दिव्या तलवार ने तृतीय एवं दीक्षा ने सांत्वना पुरस्कार हासिल किया, फुलकारी में तरणदीप कौर ने प्रथम,आशी शर्मा ने द्वितीय
एवं प्रगति ने तृतीय स्थान हासिल किया, मेहंदी में सुच्चा सिंह ने प्रथम एवं ओम प्रकाश ने द्वितीय स्थान हासिल किया, इंस्टॉलेशन में
तेगबीर सिंह,तमन्ना महाजन, दीक्षा धीमान एवं मनप्रीत कौर की टीम ने प्रथम तथा परी कक्कड़,अनमोलप्रीत कौर एवं प्रिया कुमारी की
टीम ने द्वितीय स्थान हासिल किया, रंगोली में अभिषेक ने प्रथम, दीया मल्होत्रा एवं वंश ने द्वितीय,मंगजीत कौर एवं पारुल गुप्ता ने
तृतीय तथा अदिति अग्रवाल एवं आम्या जैन ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया, ऑन द स्पॉट पेंटिंग में साहिल कुमार ने प्रथम, जैनब हुसैन
ने द्वितीय,काव्या शर्मा ने तृतीय तथा नवीन एवं ऋषि कालिया ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया, ऑन द स्पॉट फोटोग्राफी में स्मिता ने
प्रथम,मुखदीप कौर ने द्वितीय,गुरलीन सिंह ने तृतीय तथा गुरमहक एवं अमित सिंह ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया, म्यूजिक वोकल में
प्राची,अंजलि,हरकीरत,सर्वप्रिया, दिव्याना एवं अक्षत ने प्रथम रछपाल,युविका एवं कविश ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया, म्यूजिक
इंस्ट्रूमेंटल में साहिल, हरप्रीत सिंह एवं हर्ष ने प्रथम काव्या एवं गगनप्रीत ने द्वितीय स्थान हासिल किया ग्रुप डांस में गार्गी एंड ग्रुप
ने प्रथम धीरज एंड ग्रुप ने द्वितीय एवं वंश एंड ग्रुप ने तृतीय पुरस्कार हासिल किया,सैमी क्लासिकल डांस में सभा, गार्गी ने प्रथम,
स्नेहा ने द्वितीय, भंगडा में सौरव, कुंवर, अरमान सिंह ने प्रथम, मनप्रीत एवं मुखदीप ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया,थियेटर मे
शिवम,अनुरीत, जाह्नवी , सौरिष्टी,आर्यन एवं साहिब
ने प्रथम मीनाक्षी एवं अक्षत ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया। प्राचार्य डॉ नीरज ढींगरा ने सभी विजित विद्यार्थियों को बधाई देते
हुए कहा कि इसी तरह से निरंतर मेहनत करते रहे और अपने हुनर का विकास करते रहे जो विद्यार्थी पुरस्कार नहीं प्राप्त कर सके
उनको भी उन्होंने प्रेरित करते हुए कहा कि प्रतिभागिता करना ही बड़ी बात है अगर वह अगली बार मंच पर आएंगे तो निश्चित रूप से
वे भी पुरस्कार प्राप्त कर सकेंगे।कार्यक्रम की अपार सफलता के लिए उन्होंने कार्यक्रम ऑब्जर्वर एवं कल्चरल कोऑर्डिनेटर डॉ अरुण
मिश्रा,कार्यक्रम प्रभारी डॉ अमिता मिश्रा एवं डीन फंक्शन डॉ मोनिका आनंद के प्रयासों की भरपूर सराहना की।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।