एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के ‘स्टूडेंट वैलफेयर एसोसिएशन’एवं यूथ क्लब द्वारा बसंत पंचमी का त्यौहार ‘बहार’ बड़े धूमधाम से मनाया गया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि कॉलेज के विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति से जोड़े रखने का यह सबसे खूबसूरत माध्यम है कि हम त्यौहारों को मनाते हुए उसके महत्त्व से भी इनको परिचित करवाएं, डॉ ढींगरा ने विद्यार्थियों को वसंत पंचमी के महत्त्व से परिचित करवाते हुए बताया कि बसंत को हम ऋतुराज के नाम से भी जानते हैं यह ऋतु परिवर्तन का त्यौहार है जिसमें कड़कती सर्दी के बाद फूलों के खिलने से मौसम की खूबसूरती चारों दिशाओं को सुगंधित कर देती है।’बहार’ कार्यक्रम का आगाज़ मां सरस्वती की पूजा से किया गया। स्टूडेंट वेलफेयर एसोसिएशन एवं यूथ क्लब ने लड़कों के लिए पतंग उड़ाने का और लड़कियों के लिए पतंग सजाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया। कॉलेज की पूर्व छात्रा RJ लवीना ने विद्यार्थियों को फन गेम्स खिलाकर उनका मनोरंजन किया।वसंत की थीम के अनुसार सबसे सुंदर वेशभूषा पहनने के लिए BCA 6th समैस्टर की हर्षिता एवं बी डिजाइन 4th समैस्टर की सुखमन कौर को सम्मानित किया गया। वसंत के इस अवसर पर आन द स्पॉट पोट्रेट, आर्टिफिशियल ज्वेलरी,गेम्स एवं खाने पीने के स्टॉल्स भी लगाए गए जिसका प्राध्यापकगण एवं विद्यार्थियों ने बहुत लुत्फ उठाया। पतंग उड़ाने में Bvoc डाटा साइंस 6th समैस्टर के साहिल विजित घोषित किए गए एवं उसे बैस्ट काइटिस्ट का सम्मान भी प्राप्त हुआ,Bcom 2nd समैस्टर के रितिश ने द्वितीय स्थान हासिल किया।BFA 6th समैस्टर की शिवालिका ने पतंग सजाने में प्रथम पुरस्कार हासिल किया।डॉ ढींगरा ने विजित विद्यार्थियों को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। डॉ नीरजा ने ‘बहार’ कार्यक्रम का सफल आयोजन करने के लिए स्टूडेंट वैलफेयर एवं यूथ क्लब के डीन एसोसिएट प्रोफेसर डॉ जगमोहन मागो एवं डॉ पायल अरोड़ा के प्रयासों की भरपूर सराहना की। पंजाबी विभाग की मैडम लवप्रीत कौर ने श्रैष्ठ मंच संचालन करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।