एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर में श्री मति सुषमा पाल बर्लिया (अध्यक्ष एपीजे एजुकेशन, सह-संस्थापक और चांसलर, एपीजे सत्य यूनिवर्सिटी, चेयरपर्सन और अध्यक्ष एपीजे सत्य और स्वर्ण ग्रुप, चेयरपर्सन एपीजे सत्य एजुकेशन रिसर्च फाउंडेशन) के संरक्षण में वार्षिक कार्यक्रम ‘अभिजित्’ -Conquer the Happiness… बड़े जोश और उत्साह के साथ मनाया गयाl इस अवसर पर डॉ. अनुभव गुप्ता (एमबीबीएस, एमडी, कमल हॉस्पिटल, एपीजे स्कूल के पूर्व छात्र) मुख्य अतिथि थेl कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल की प्रिंसिपल सुश्री संगीता निस्तंद्रा और समन्वयक सुश्री दीप्ति कौशल तथा मुख्य अतिथि द्वारा दीप जलाकर किया गया। इसके बाद स्कूल गीत और मंगलाचरण- ‘आदियोगी की पंचकृत्य ‘ की प्रस्तुति हुई। विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट के माध्यम से स्कूल की उपलब्धियां, मेधावी छात्रों को शिक्षा में उत्कृष्टता के लिए पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम को गति प्रदान करते हुए प्री-प्राइमरी के नन्हे-मुन्ने छात्रों ने एलियंस से संबंधित मनमोहक नृत्य प्रस्तुत करते हुए सब दर्शकों का मन मोह लियाl इसी के साथ चाणक्य के ‘अखंड भारत रचयिता’ के दृष्टिकोण को दर्शाती हुई देश की एकता व अखंडता से संबंधित एक नाट्य रचना प्रस्तुत की गईl छात्रों द्वारा ‘अनंत लावण्या’ और अरबी नृत्य ‘अलमेह’ द्वारा शानदार नृत्य प्रस्तुत किया गयाl ‘साडा विरसा विहार’ द्वारा छात्र व छात्राओं ने पंजाब का लोक नाच भांगड़ा प्रस्तुत किया जिस ने सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. अनुभव गुप्ता ने अपने संबोधन में, एक पूर्व छात्र के रूप में अपने अनुभवों को आए हुए अभिभावकों तथा छात्रों के साथ साझा कियाl विद्यालय की प्रिंसिपल सुश्री संगीता निस्तंद्रा ने संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए तकनीकी शिक्षा को मजबूती दे रहा है और विद्यार्थियों को नैतिक मूल्यों पर आधारित गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध हैl
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।