एपीजे एजुकेशन की चेयरपर्सन और एपीजे सत्य यूनिवर्सिटी की सह-संस्थापक और चांसलर श्रीमती सुषमा पॉल बर्लिया के सम्मानित मार्गदर्शन में एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर में ‘फैमिली फन डे’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न स्कूल के छात्रों ने भाग लियाl इस कार्यक्रम में छात्रों को तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया- प्रथम श्रेणी ‘लिटिल स्ट्राइडर’ ( कक्षा नर्सरी ), द्वितीय श्रेणी ‘ ‘स्टनर रनर’ ( कक्षा एलकेजी ) तथा तृतीय श्रेणी ‘शाइनी स्प्रिंटर’ ( कक्षा यूकेजी )। इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं करवाई गई, जैसे कलेक्ट द हनी, ज़िग-ज़ैग रेस, हर्डल रेस, जंपिंग जैक, मार्वल हीरोज आदि। इसी के साथ छात्रों के माता-पिता ने भी कई खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रत्येक छात्र तथा उनके माता-पिता में जोश तथा उत्साह भरपूर नजर आया। अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती संगीता निस्तांद्रा ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये तथा छात्रों के माता-पिता को इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।