एपीजे स्कूल महावीर मार्ग जालंधर में, स्कूल की गतिविधियों के एक भाग क रूप में, 29 जनवरी, 2022 को कक्षा 5 के लिए  ऑनलाइन इंट्रा क्लास क्विज का आयोजन किया गया जिसमें कुल 8 छात्रों ने भाग लिया। छात्रों की प्रत्येक टीम को दो छात्रों के साथ चार टीमों में विभाजित किया गया और उनके ज्ञान का मूल्यांकन करने के लिए कुल 9 राउंड लिए गए जो इस प्रकार हैं- साइंस ट्रिविया 1, साइंस ट्रिविया 2, मैथ्स मैजिक 1, मैथ्स मैजिक 2, सामाजिक विज्ञान 1, सामाजिक विज्ञान 2, भाषा के साथ राउंड, करंट अफेयर्स राउंड  तथा ऑडियो-विजुअल राउंड। प्रश्नों में करेंट अफेयर्स, भाषाएं, गणित, सामाजिक विज्ञान, सामान्य विज्ञान आदि शामिल थे। छात्रों ने पूरे उत्साह और जोश के साथ इस प्रश्नोत्तरी में भाग लिया इसके साथ- साथ दर्शकों में भी काफी उत्साह दिखाई दिया। सभी टीमों की तैयारी अच्छी थी और मुकाबला काफी कड़ा था। कुल 100 अंकों की इस क्विज में प्राप्त अंकों के आधार पर विजेताओं की घोषणा की गई। प्रतियोगिता के परिणाम कुछ इस प्रकार रहे-कक्षा पांचवी के छात्र आरव अरोड़ा तथा रिद्धि खन्ना ने 90 अंक प्राप्त कर प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया तथा चिनार गोयल एवं जहानवीर सिंह की टीम 80 अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रही। विद्यालय के वाइस प्रिंसिपल श्री वी. के. खन्ना जी ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्रों की सराहना की तथा साथ ही कहा कि इस प्रकार की प्रश्नोत्तरी के द्वारा छात्रों ने ज्ञान तो अर्जित किया ही साथ ही उनमें एक नया उमंग तथा जोश भी देखने को मिला।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।