एपीजे स्कूल महावीर मार्ग में बैसाखी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विशेष प्रार्थना सभा में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। विद्यार्थियों ने बताया कि हिंदी कैलेंडर के अनुसार इस दिन नववर्ष की शुरुआत होती है। सिख धर्म की स्थापना भी “13 अप्रैल ” को हुई थी। इस लिए पंजाब में बैसाखी धूमधाम से मनाई जाती है ।विद्यालय के संगीत विभाग के विद्यार्थियों ने ‘रंगला पंजाब मेरा रंगला पंजाब’ तथा अन्य मनमोहक गीत प्रस्तुत किए ।विद्यालय के नाटक विभाग के विद्यार्थियों ने ‘हमारी फसलें हमारी नस्ले’ नामक नाटक प्रस्तुत किया, जिसमें बताया गया कि हमें अपनी फसलों की सुरक्षा  के साथ-साथ अपनी नस्लों की भी सुरक्षा करनी चाहिए ।इस नाटक में पंजाब की संस्कृति को भी दर्शाया गया । नृत्य विभाग के विद्यार्थियों ने विभिन्न गानों पर नृत्य प्रस्तुत किए। जब उन्होंने “आई बैसाखी सोनया ” पर नृत्य प्रस्तुत किया तो सभी झूम उठे। विद्यालय के प्रधानाचार्य  गिरीश कुमार जी ने विद्यार्थियों को बैसाखी पर्व की बधाई दी तथा बताया कि एपीजे स्कूल महावीर मार्ग को ” ब्रेनफीड स्कूल ” उत्कृष्टता पुरस्कार प्राप्त हुआ है। यह  सीबीएसई के द्वारा पंजाब में उत्कृष्ट स्कूल होने के नाते हमारे विद्यालय को प्राप्त हुआ है। एपीजे विद्यालय इस पुरस्कार को लगातार तीसरे वर्ष भी प्राप्त कर रहा है। उन्होंने बताया कि हमारे विद्यालय के विद्यार्थी अभूतपूर्व कौशल को प्रदर्शित कर रहे हैं। विद्यार्थी गणित, साहित्य आदि क्षेत्र में पुस्तकें लिख रहे हैं जोकि सराहनीय कदम है ।उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि हर विद्यार्थी में कोई न कोई कौशल छुपा होता है , जरूरत इस बात की है कि विद्यार्थी उस कौशल को पहचाने और सफलता के उच्च शिखर को प्राप्त करें।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।