जालंधर  :बिनाका एसोसिएशन ऑफ अलायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 126 एन की पहली केबिनेट मीटिंग जिला गवर्नर एम पी एस बिनाका की अध्यक्षता में हुई ।बिनाका साहब ने आपने संबोधन में सभी क्लबों के प्रधानों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि पूरा बर्ष पानी बचाओ, वातावरण को शुद्ध करने के लिए पौधारोपण, आंखें डोनेशन, ट्रैफिक रूल के बारे में लोगों को जागृत करना व वैनरों के साथ रैलियां निकालना इसके साथ साथ समाज व मानवता की सेवा के प्रोजेक्ट लगातार करना । समर्पण क्लब के संस्थापक जी डी कुन्द्रा व प्रधान संजीव गंभीर की रहनुमाई में बिनाका जी के जन्मदिन के उपलक्षय में चल रहे हफ्ता भर प्रोजेक्टों को सराहा गया।डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सैक्ट्री राजेश साहनी, डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट कैशियर अशोक पुरी व डिस्ट्रिक्ट पीआरओ जगन्नाथ सैनी ने अपनी अपनी रिपोर्ट पेश की। सभी पूर्व गवर्नर जी ऐस जज,राकेश शर्मा, जे ऐस कुन्दी, आर एस परमार ,जे ऐस डांग, अनिल कुमार ,एच एस बाबा, टी एस वालिया ने अपने संबोधन में गवर्नर साहब व टीम को मुबारकबाद के साथ साथ शुभकामनाएं दी ।वाइस गवर्नर ॥ पवनजीत सिंह बालिया ने भी शुभ कामनाएँ दी ।वाइस गवर्नर1 हरप्रीत कौर ने सभी आए हुए लीडरशिप व सदस्यों का धन्यवाद किया।मंच संचालन डीसीएस राजेश साहनी नेबाखूबी निभाया। डी सी टी अशोक पुरी, डी•पीआरओ जगन्नाथ सैनी ,डीसी ऐस अरविंद बैंस ,जॉइंट पीआरओ मोहित शर्मा, जुयाॅट एचएस जौरा,डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट (लीगल अडवाईजर)ऐडवोकेट चांद सैनी जर्नलिस्ट पंजाब केसरी, रीजन चेयरपर्सन हरपाल सिंह, केवल शर्मा, राजीव अग्रवाल, मस्सा सिंह, पदम लाल, सुखविंदर सिंह व सभी क्लबों के प्रधान और कैबिनेट सदस्य मौके पर मौजूद थे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।