ऐसोशिऐशन आफ अलायंस क्लब इंटरनेशनल जिला126-ऐन ने गवर्नर पवनजीत सिंह वालिया की अध्यक्षता में तीसरी कैबिनेट मीटिंग की गई। वालिया साहब ने एम सी सी, पी डी जी एंव सभी आऐ हूए कैबिनेट सदस्यगण का स्वागत किया। डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सचिव ऐली कुलविंदर फुल्ल ने किए हूए सर्विस प्रोजेक्ट्स जिले में मेगा मेडिकल कैंप, पौधारोपण, फूड फारहंगर,कंबल वितरण, आंखों के निशुल्क ऑपरेशन,जरूरतमंद बच्चों को स्टेशनरी और आर्थिक मदद के वारे में विस्तार से बताया । वी डी जी1संदीप कुमार, पी आई डी राकेश शर्मा, डिस्ट्रिक्ट पीआरओ ई मीडिया जगन नाथ सैनी ,निर्मलजीत सिंह, डाक्टर मनीष मेहता ने भी संबोधित किया। एम सी सी ऐली हरप्रीत कौर ने कहा कि डिस्ट्रिक्ट 126-एन ने इस वर्ष शानदार कार्य किया है। ऐली देव राज हंस, राकेश चावला को एल एम ऐफ बनने पर शील्ड भेंट कर सन्मानित किया गया । वी डी जी 1 संदीप कुमार ने सभी का धन्यवाद किया। मीटिंग उपरांत कैंसर अवेयरनेस सेमीनार करवाया गया ।डाक्टर हिमांशु श्रीवास्तव,डा• विक्रांत महाजन,डा • योगेश गाबा ने कैंसर अवेयरनेस के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला।फंक्शन चेयरमैन ऐली आर एस कोहली ने सभी का धन्यवाद किया।को चेयरमैन राजेश चावला, कन्वीनर राकेश चावला,को कन्वीनर अंजुबाला सैनी थे।
इस अवसर पर एम सी सी हरप्रीत कौर, पी आई डी राकेश शर्मा,चार्टर गवर्नर जी एस जज, पास्ट गवर्नर एम पी सिंह बिनाका,ऐली जी डी कुन्द्रा,रीजन चेयरमैन दया कृष्ण छाबड़ा,मनमोहन कौर, पदम लाल, एम एस मक्कड़, डी सी एस कुलविंदर फुल्ल, डी सी टी हरमनदीप सिंह सहगल,जगन नाथ सैनी, अडवाईजर निर्मलजीत सिंह,केवल शर्मा, राजेश साहनी,सहजपाल सिंह,डाक्टर मनीष मेहता,डाक्टर मुकेश खन्ना,पी के गर्ग, मंदीप सिंह सोहल , अशोक बजाज, गुलजारी लाल,ऐ के बहल व अन्य सदस्य उपस्थित हुए।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।