जालंधर। ट्रेन ब्रांच जालंधर और फ़िरोज़पुर कंट्रोल ऑफिस के साथियों ने फ़िरोज़पुर डिवीज़न की ओर से ऑल इंडिया एसी एसटी एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी के नाम फ़िरोज़पुर के डिवीज़न सेक्रेटरी सतीश कुमार ऑल इंडिया एससी एसटी एसोसिएशन द्वारा मांग पत्र दिया गया।

Railway news : कई अन्य मांगों पर भी चर्चा
इस मांग पत्र के द्वारा कर्मचारियों के लिए 4600, 4800, 5400 ग्रेड पे की मांग की गई। इसके इलावा केंद्र के अलाउंस, चेंज ऑफ़ डेजिगनेशन और चेंज ऑफ़ ड्रेस के बारे में बात रखी गई। इसमें जालंधर ट्रेन ब्रांच के CTNC गगनदीप सिंह, फ़िरोज़पुर कंट्रोल ऑफिस से राजेश अरोड़ा, CTNC, मुकल जी CTNC, मुनीश गुप्ता जी CTNC, परवेश मित्तल जी CTNC और श्रीमति प्रेम मीना TNC उपस्थित हुए।

कर्मचारियों की कई अन्य मांगों पर भी चर्चा की गई। मीटिंग में यह भी तय हुआ कि समय समय पर वो अपनी मांगों को सही तरीके से उठाते रहेंगे।

मांग पत्र रिसीव करने के बाद सतीश कुमार डिवीज़न सेक्रेटरी ने आश्वासन दिया कि वो इन मांगों को दिल्ली रेलवे के अधिकारियों और सम्बंधित मंत्री तक पहुंचा कर इनको हल करवाने की कोशिश करेंगे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।