फगवाड़ा 10 मई (शिव कौड़ा) पंजाब हिन्द फोर्स की एक बैठक बिन्नी कौड़ा की अध्यक्षता में स्थानीय अणखी नगर में हुई। बैठक के दौरान फोर्स की मजबूती के लिए कमल राजपूत को बी.सी. सैल पंजाब का प्रधान मनोनीत किया गया। इसके  अलावा अमरीक सिंह को उपाध्यक्ष पंजाब जबकि सुरिन्द्र कुमार को फगवाड़ा शाखा का उप प्रधान नियुक्त किया गया। बिन्नी कौड़ा ने बताया कि नेता जी सुभाष चन्द्र बोस को प्रेरणा मानकर राष्ट्रहित में काम करने वाली उनकी संस्था का राष्ट्रीय स्तर पर शीघ्र विस्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर कैप्टन अमरेन्द्र सिंह सरकार द्वारा सराहनीय प्रयास किये जा रहे हैं लेकिन लाकडाऊन की वजह से व्यापारी तथा दुकानदार वर्ग को जो आर्थिक हानि हो रही है उसका ध्यान रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी दुकानों को दोपहर बारह से सांयकाल चार बजे तक खोलने की छूट सराहनीय है लेकिन यह समय और बढ़ाया जाना चाहिए क्योंकि इतना समय तो बड़े दुकानदारों को अपना समान सजाने और समेटने में ही व्यतीत हो जाता है। उन्होंने आम जनता से भी पुरजोर अपील कर कहा कि वे सरकारी हिदायतों का ध्यान रखें और मास्क, शरीरिक दूरी इत्यादि नियमों का पालन करते रहें ताकि पूर्ण लाकडाऊन की नौबत न आये। इस अवसर पर बलवीर कुमार, राजिन्द्र कुमार, ठेकेदार राजकुमार, साबी आदि उपस्थित थे
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।