नई दिल्ली : नागरिकता विवाद को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और TMC चीफ ममता बनर्जी Congress और Left दलों के खिलाफ खड़ी हो गई हैं। उन्होंने कहा है कि ये बंगाल में गंदी राजनीति कर रहे हैं। और, यही वजह है कि वह CAA, NRC की लड़ाई अकेले ही लड़ेंगी।
दीदी ने इसी के साथ फैसला लिया है कि वह 13 जनवरी को होने वाली विपक्ष की बैठक का भी बहिष्कार करेंगी। इससे पहले, CAA, NRC और NPR को लेकर विपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली NDA सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। गुरुवार को NCP चीफ शरद पवार की अगुवाई में Congress नेताओं के साथ ‘Gandhi Shanti Yatra’ की शुरुआत की।
इस मौके पर अटल सरकार में वित्त मंत्री रहे यशवंत सिन्हा भी मौजूद रहे। यह यात्रा 21 दिनों तक मुंबई से दिल्ली के बीच निकाली जाएगी। और, दिल्ली में 30 तारीख को इसका समापन होगा। गेटवे ऑफ इंडिया पर यात्रा की शुरुआत से पहले सिन्हा ने कहा, “हम फिर से गांधी की हत्या नहीं होने देंगे और न ही देश को विभाजित होने देंगे।” इस दौरान Vanchit Bahujan Aghadi के प्रकाश अंबेडकर और अन्य नेता भी मौजूद रहे।