उत्तर प्रदेश : मुरादाबाद के पाकबड़ा क्षेत्र में मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-नौ पर एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से दो बच्चों समेत एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि हादसा दोपहर करीब डेढ़ बजे पाकबड़ा थाने के सामने फ्लाईओवर के पास हुआ। उन्होंने बताया कि रामपुर का रहने वाला एक परिवार राजमार्ग के किनारे खड़ा था, तभी दिल्ली की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।