अमृतसर

पंजाब के अमृतसर से बड़ी खबर है। अमृतसर में किसानों द्वारा हल्ला बोल की अहम खबर सामने आ रही है। किसानों द्वारा बिजली मंत्री हरभजन सिंह की कोठी का घेराव किया गया है। इस दौरान पुलिस के साथ किसानों की जबरदस्त झड़प हुई और वह आपस में भिड़ गए।

पुलिस द्वारा किसानों को रोकने की कोशिश की तो किसानों द्वारा दो जगह पुलिस के बैरिकेड्स तोड़ दिए गए। किसान बिजली संकट के चलते बिजली मंत्री के घर के बाहर धरना लगाकर बैठे हैं। जानकारी अनुसार किसानों द्वारा यह हल्ला बोल बिजली संकट को लेकर किया जा रहा है

आपको बता दें कि पंजाब में दिन-ब-दिन बिजली के कट बढ़ते ही जा रहे हैं जिसके चलते किसान बिजली सकंट से परेशान हैं वह जेनरेटर लगाकर फसलों को पानी दे रहे हैं। जानकारी अनुसार रोपड़ में थर्मल प्लांट के 3 यूनिट में बिजली उत्पादन हो रहा है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।