फगवाड़ा 26 सितंबर (शिव कौड़ा) भारती किसान यूनियन (दोआबा) के सर्कल अध्यक्ष कुलविंदर सिंह काला सरपंच अठोली और गुरपाल सिंह पाला मौली प्रेस सचिव पंजाब ने निर्मल कुटिया शंभा वाली पंडवा में माथा टेका और गुरु घर का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान श्रीमान संत बाबा गुरचरण सिंह ने किसान नेताओं को गुरु बख्शीश सिरोपाओ पहनाकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि सतगुरु अमरदास महाराज की ज्योति जोत के 450वें शताब्दी दिवस एवं गुरु रामदास महाराज के गद्दी पर आसीन होने के 450वें शताब्दी दिवस के अवसर पर श्री गुरु ग्रंथ के सहयोग से गुरु मती एवं संत प्रवचन का कार्यक्रम आयोजित किया जाए। साहेब जी रहे जिसमें पंथ प्रसिद्ध ढाडी,रागी जत्था गुरु यश व कीर्तन द्वारा संगत को निहाल किया जाएगा भारतीय किसान यूनियन (दोआबा) के नेताओं ने निर्मली संप्रदाय की ओर से की जा रही पहल की काफी सराहना की. उन्होंने पूरी मंडली से पुरजोर अपील की कि वे अपने परिवार सहित 450 साल पुराने इस धार्मिक आयोजन में शामिल हों और गुरुओं का आशीर्वाद लें।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।