कांग्रेस के पार्षद विक्की कालिया के सुसाइड मामले में भाजपा नेता केडी भंडारी को इस मामले में नामजद किया गया है। इस मामले को लेकर केडी भंडारी के हक में आज भाजपा के महासचिव तरुण चुघ उनके आवास में पहुंचे। केडी भंडारी को इस मामले में नामजद किए जाने को लेकर तरुण चुघ ने कहा कि इस विषय की जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि केडी भंडारी ने स्टेट मनी के मिसयूज का मसला उठाया था, जोकि सबके सामने आए है।ऐसे में तो कोई भी पब्लिक मनी के मुद्दे उठाने को लेकर आगे नहीं आएगा। विक्की कालिया के सुसाइड मामले में केडी भंडारी को कोई दोष नहीं है। उन्होंने कहा कि उनके सुसाइड से हमे भी दुख हुआ है। इस दौरान तरुण चुघ ने मीडिया के माध्यम से सरकार से मांग की है कि विक्की कालिया सुसाइड मामले में नामजद केडी भंडारी के एफआईआर को रद्द कर दिया जाना चाहिए। क्योंकि उन्होंने करप्शन को लेकर आवाज उठाई थी। उन्होंने कहा कि करप्शन के खिलाफ आवाज बुलंद करने के मामले सरकार को केडी भंडारी को स्टेट मनी के मुद्दे पर अवार्ड देना चाहिए था। लेकिन यह मामला दर्ज किया जाना गलत है।

 

उधर, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राज कुमार शर्मा ने अग्रिम जमानत अर्जी जालंधर सेशन कोर्ट में दायर की है। कोर्ट ने याचिका के आधार पर पंजाब पुलिस से एफआईआर का रिकॉर्ड तलब किया है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।