जालंधर : भारत की विरासत संस्था कन्यामहाविद्यालय
आटोनॉमस कालेज एवं देश के नंबर 1
कालेज की रैकिंग प्राप्त (इंडिया
टूडे द्वारा विभिन्न श्रेणियों में
प्राप्त) जालंधर ने आटोनॉमस कालज
होने का दर्जा प्राप्त कर उच्च शिक्षा
के बेहतरीन कालेजों की सूची में अपना
नाम अंकित करवाने के साथ-साथ शिक्षा
के स्तर को ऊंचा उठाने तथा इसमें
सुधार लेकर आने के लिए कई नए प्रयत्न
किए हैं। इस संबध में जानकारी देते हुए
विद्यालय प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी
ने बताया कि पंजाब का पहला महिला
आटोनॉमस कालज बनने के साथ के.एम.वी.
द्वारा 21वीं सदी की मांग के अनुसार न
केवल पुराने कोर्सों के सिलेबस में बदलाव
किए गए हैं बल्कि 24 नए प्रोग्रामों की
शुरुआत के साथ-साथ विद्यार्थियों के
सर्वपक्षीय विकास के लिए वैल्यू ऐडेड
प्रोग्रामों को भी शुरु किया गया है।
हरेक समैस्टर में नि:शुल्क इन
प्रोग्रामों में हरेक विद्यार्थी का भाग
लेना आवश्यक है तथा इन प्रोग्रामों के
ग्रेड्स उनकी डिटेल माक्र्स कार्ड में

दर्शाए जाएंगे। विभिन्न समैस्टरों में
वैल्यू बेस्ड प्रोग्राम्स इस प्रकार हैं-
समैस्टर-1 फाउंडेशन प्रोग्राम
समैस्टर-2 मौरल ऐजूकेशन
समैस्टर-3 परसनैलिटी
डिवैल्पमैंट
समैस्टर-4 सोशल आउटरीच
समैस्टर-5 जैंटर सैसेटाइजेशन
एंड सैल्फ डिफैंस
समैस्टर-6 रीज़निंग एंड मैंटल
एबीलीटीज़
पूर्ण रूप से छात्राओं के सर्वपक्षीय
विकास को ध्यान में रखकर तैयार किए गए
यह सब प्रोग्राम न केवल उनके जीवन के लिए
फायदेमंद होंगे बल्कि उनके कार्य स्थल
पर भी मददगार साबित होंगे। समैस्टर-1
के फाउंडेशन प्रोग्राम का मक्सद हाई
स्कूल व उच्च शिक्षा के अंतराल को खत्म
करने के साथ-साथ कालेज में नई आने
वाली छात्राओं को विश्व भर के विभिन्न
मुद्दों, मानवीय सोच के विकास व इतिहास के
साथ-साथ आधुनिक भारत के निर्माण प्रति
जागरुक करना है ताकि वह एक अच्छे
नागरिक के तौर पर मानवीय विरासत को
आगे लेकर जा सकें। समैस्टर-2 के लिए
तैयार किया गया मौरल ऐजूकेशन
प्रोग्राम जो समय की मांग भी है द्वारा
विद्यार्थियों को जहां नैतिक मूल्यों की
जानकारी प्रदान करता है वहीं
शिक्षा का उनके जीवन में महत्व को भी
दर्शाता है। इसके इलावा यह प्रोग्राम
विद्यार्थियों को आत्म चिंतन करने के साथ-साथ
उनको मानवीय सिद्धांतों के अनुसार जीवन
जाच भी सिखाता है। समैस्टर-3 का

प्रोग्राम परसनैलिटी डिवैल्पमैंट
विद्यार्थियों के पूर्ण विकास में अपना अहम
रोल अदा करने के साथ-साथ उन्हें अच्छे
लीडरज़ के तौर पर सशक्त बनाता है
और अपने मकसद की पूर्ति के लिए मेहनत के
प्रति जागरुक करता है। समैस्टर-4 के
लिए तैयार किया गया सोशल आउटरीच
प्रोग्राम जहां विद्यार्थियों को समाजिक
मुद्दों व इन्सानी पीड़ा के बारे में
समझाएगा वहीं साथ ही उनके अंदर
दूसरों के प्रति सौहार्द व दया भावना पैदा
करने में सहायक होगा। समैस्टर-5
का प्रोग्राम जैंटर सैसेटाइजेशन एंड
सैल्फ डिफैंस तथा समैस्टर-6 का प्रोग्राम
रीज़निंग एंड मैंटल एबीलीटीज़
विद्यार्थियों को अपनी ज़िदगी के विभिन्न
मुकामों पर सफलता प्राप्त करने के
काबिल बनाएगा। अपने आप में यह
बिल्कुल नए किस्म के वैल्यू ऐडेड
प्रोग्राम के.एम.वी. के विद्यार्थियों के
सर्वपक्षीय विकास के साथ-साथ उन्हें
वैश्विक नागरिक बनाने में मददगार साबित
होंगे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।