जालंधर : भारत की विरासत संस्था कन्यामहाविद्यालय आटोनॉमस कालेज एवं देश के नंबर 1 कालेज की रैकिंग प्राप्त (इंडिया टूडे द्वारा विभिन्न श्रेणियों में प्राप्त) शिक्षा के साथ- साथ सामाजिक सरोकारों के साथ भी जुड़ा रहता है। कालेज द्वारा इन सरोकारों में शिक्षा, समाज के विशेष तबके महिलाओं के सामाजिक व आर्थिक उत्थान के लिए भी अग्रसर रहा है। इसी शृंखला के तहत कालेज द्वारा अपने परिसर के बाहर एम्पत्थी कार्नर बनाया गया है जो सफलातपूर्वक गरीबों के उत्थान के लिए प्रयासशील है। इस कार्नर में कालेज के स्टाफ एवं विद्यार्थियों के सहयोग से एकत्रित स्वैटर, गर्म कपड़े, सूती कपड़े, जूते, खिलौने एवं अन्य जरुरत के सामान रखे गए है जिसका उदे्श्शय जरुरतमंद लोगों की आवश्यकताओं को पूरा करना है। यह कार्नर गुप्तदान महादान के सूत्र के अनुसार चल रहा है जिसमें दानी गुप्त तरीके से दान करके जरुरतमंद की जरुरत को पूरा करने का प्रयास कर रहे है। इस कार्नर के कारण आस पास काम कर रही लेबर, रिक्शा चालक और अन्य जरुरतमंद व्यक्ति अपने लिए आवश्यकता पूर्ति की दुकान मान रहे है जहां निशुल्क आवश्यकता पूरी होती है। इस सराहनीय कदम के लिए कालेज प्रिंसीपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने डा. मोनिका शर्मा की प्रशंसा की और कहा कि कालेज हमेंशा ही सामाजिक सरोकारों में आगे रहा है और इसके माध्यम से विद्यार्थियों में नैतिक मुल्य की शिक्षा दी जा रही है। इसके साथ जुड़कर समस्त स्टाफ व विद्यार्थी भी गौरवान्वित महसूस कर रहे है।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।