जलंधर : भारत की विरासत संस्था कन्यामहाविद्यालय
आटोनॉमस कालेज एवं देश के नंबर 1
कालेज की रैकिंग प्राप्त (इंडिया
टूडे द्वारा विभिन्न श्रेणियों में
प्राप्त) जालंधर में सोशियोलॉजी विभाग
में बतौर प्राध्यापिका अपनी सेवाएं निभा
रही गीतिका सिंह को लोक कला अवार्ड
से निवाज़ो जाने पर विद्यालय प्राचार्या
प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने सम्मानित
किया। रीज़नल डांस के क्षेत्र में अपना
योगदान डालने के साथ-साथ इनके प्रचार
तथा प्रचार के लिए किए गए यत्नों के लिए
गीतिका सिंह को यह सम्मान प्राप्त हुआ
है। मनिस्टरी ऑफ कल्चर, भारत
सरकार तथा नॉर्थ ज़ोन कल्चरल सैंटर,
पटियाला की तरफ से यह सम्मान
हासिल करन वाली अध्यापिका गीतिका
सिंह जहां सदा खुद नया सीखने की चाह
रखती हैं वहीं साथ ही अब तक बहुत सारी
छात्राओं जोनल, इंटर जोनल,
इंटरवर्सिटी तथा राष्टरीय स्तर पर
मुकाबलों के लिए तैयार कर चुकी हैं।
प्रिंसीपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने

गीतिका सिंह को उनकी उस उपलब्धि पर
मुबारकबाद देते हुए कहा कि क्षेत्रीय
नाच पर आधारित मुकाबलों में के.एम.वी.
की छात्राओं की ओर से प्राप्त किए जाने
वाले शानदार स्थानों तथा सम्मानों के
पीछे गीतिका सिंह की लगन, मेहनत, समर्पण
तथा निष्ठा साफ झलकती है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।