जालंधर : भारत की विरासत संस्था कन्यामहाविद्यालय आटोनॉमस कालेज एवं देश के नंबर 1 कालेज की रैकिंग प्राप्त (इंडिया टूडे द्वारा विभिन्न श्रेणियों में प्राप्त) हमेशा अपनी छात्राओं को उनकी इच्छा पर आधारित प्रोफैशन एवं इंडस्ट्रियल एक्सपोज़र के लिए प्रयत्नशील रहता है। इसी कड़ी के अंतर्गत के.एम.वी. की छात्राओं ने गुजरात बोरोसिल लिमिटिड, भरुच, गुजरात में आयोजित 15 दिवसीय इंटरनिशप प्रोग्राम में प्रोजैक्ट फैलो के तौर पर भागीदारी करते हुए शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। उल्लेखनीय है कि के.एम.वी. द्वारा छात्राओं को इस प्रकार का एक्सपोज़र निशुल्क प्रदान किया जाता है। के.एम.वी. एकमात्र ऐसी संस्था है जो छात्राओं को बेसिक साइंसिस में ऐसे अवसर प्रदान करती है। डी.बी.टी. स्टार कालेज स्कीम के अंतर्गत आयोजित इस इंडस्ट्रियल विजिट में छात्राओं ने गुजरात बोरोसिल लिमिटिड में जहां विभिन्न विभागों की कार्य प्रणाली को समझा वहीं साथ ही उन्होंने उस संस्था के कामकाज के माहौल को भी जाना। छात्राओं ने इस प्रोग्राम के दौरान विस्तार सहित टैपरडगलास और प्रैपरेशनज़ एंड एपलीकेशनस आफ टाक्सिक फ्री गलासिस के बारे में भी जाना। छात्राओं को विभिन्न एपलीकेशनस की लाईव डिमोनस्ट्रेशन भी प्रदान की गई। विद्यालय प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस प्रोग्राम में सफलतापूर्वक भाग लेने के लिए छात्राओं को मुबारकबाद दी और कहा कि ऐसे प्रोग्रामों से मिली हुई जानकारी छात्राओं को साईंस के विषय में शोध कार्य करने के लिए प्रेरित करने में फायदेमंद साबित होती है।