जालन्धर:भारत की विरासत एवं ऑटोनामस संस्था, इंडिया टुडे
मैगजीन तथा आऊटलुक मैगजीन के बेस्ट कॉलेजिस सर्वेक्षण
2020 में टॉप नेश्नल व स्टेट रैंकिंग प्राप्त, महिला
सशक्तीकरण की सीट, कन्या महाविद्यालय, जालन्धर के
स्टूडेंट वेलफेयर विभाग के द्वारा पूरे जोश एवं
उत्साह के साथ विश्व सेहत दिवस मनाया गया। स्वस्थ रहें, खुश
रहें के संदेश से प्रेरित होकर छात्राओं ने तंदुरुस्त
सेहत के मानव जीवन में महत्व के संबंध में जानकारी प्रदान
करते हुए खूबसूरत पोस्टर तथा वीडियोस को सांझा किया।
छात्राओं मुस्कान, आरजू, मनजोत, श्रुति, रुचि , अमन तथा वजेद्र ने
इस अवसर पर सभी को स्वस्थ तथा साधारण जीवन जीने के लिए प्रेरित
करती कसरत एवं विभिन्न योग मुद्राओं और आसनों को पेश करती
वीडियोस सांझा की। छात्रा प्रणबचित कौर ने इस पूरी
गतिविध के दौरान इंचार्ज की भूमिका अदा की। विद्यालय प्रिंसीपल
प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस अवसर पर संबोधित होते हुए कहा
कि सेहत से भाव केवल शारीरिक कुशलता ही नहीं बल्कि
मानसिकता एवं समाज जैसे पहलुओं का सुमेल ही इसका असल अर्थ
स्पष्ट करता है तथा सेहतयाबी को केंद्र में रखकर इन तीनों
पहलुओं को बराबर लेकर चलना ही इंसान की खुशी एवं
कल्याण की पेशकारी है। यह आर्थिक प्रक्रिया में भी
योगदान डालती है क्योंकि तंदुरुस्त इंसान लंबा जीवन जीने के
साथ-साथ और अधकि कुशलता से अपने कार्य करता है। आगे बात
करते हुए उन्होंने कहा कि हम सभी को मनुष्य की सर्वपक्षीय
सेहतयाबी तथा कल्याण के लिए आवाज बलुंद करने की मौजूदा
समय में सख्त जरूरत है क्योंकि पूरे विश्व में लाखों की तादाद में
लोग कई प्रकार की भयानक बीमारियों से जूझ रहे हैं।
मौजूदा समय में संपूर्ण विश्व ही जहाँ कोरोना की चपेट में
है वही विश्व सेहत दिवस को मनाने का महत्व और अधिक बढ़
जाता है। इसके साथ ही उन्होंने इस विशेष आयोजन के लिए
डॉ. मधुमीत, डीन, स्टूडेंट वेलफेयर तथा अध्यक्ष, अंग्रेजी
विभाग द्वारा किए गए प्रयत्नों की प्रशंसा की।